जम्मू : सभी भाजपा शासित राज्यों में ‘गुंडा राज’ होने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई की तुलना जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से की.
कांग्रेस प्रवक्ता सापरा ने देश के मौजूदा हालात पर बड़ी संख्या में लोगों की चुप्पी पर चिंता जताई. उन्होंने लखीमपुर खीरी घटना के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की, उनके बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की और गुजरात के एक बंदरगाह पर बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त होने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन में कथित रिश्वतखोरी घोटाले में भी जांच की मांग की.
सापरा ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानियों तथा पाकिस्तानी (आतंकवादी) संगठनों की वजह से आतंकवाद है लेकिन हम उत्तर प्रदेश में भाजपा के आतंकवाद के गवाह हैं जहां बेगुनाह किसानों को वाहनों से कुचलकर मार दिया गया और शोक-संतप्त परिवारों से मिलने जाने से रोकने के लिए नेताओं को गिरफ्तार किया गया.’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में तथा भाजपा के शासन वाले दूसरे राज्यों में ‘गुंडा राज’ है. यह आजाद भारत नहीं है. यहां स्वतंत्रता का अधिकार, बोलने का अधिकार छीन लिये गये हैं और निरंकुश शासन थोपा गया है.’
लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए सपरा ने कहा, ‘दोषी खुलेआम घूम रहे हैं वहीं प्रियंका गांधी को बंद किया गया. मंत्री और उनके बेटे दोनों खुद को बचाने के लिए मीडिया को बाइट दे रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भी उन्हें बचाने के सभी प्रयास कर रहा है.’