scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को 80,086 करोड़ रुपये वापस किये: CBDT

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में करदाताओं को 80,086 करोड़ रुपये वापस किये: CBDT

सीबीडीटी ने ट्विटर पर लिखा है कि व्यक्तिगत आयकर मद में 47,53,254 करदाताओं को 19,699 करोड़ रुपये और कंपनी कर मामले में 1,63,021 करदाताओं को 60,387 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक करदाताओं को 80,000 करोड़ रुपये से अधिक लौटाये हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी.

सीबीडीटी ने ट्विटर पर लिखा है कि व्यक्तिगत आयकर मद में 47,53,254 करदाताओं को 19,699 करोड़ रुपये और कंपनी कर मामले में 1,63,021 करदाताओं को 60,387 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.

बोर्ड ने कहा, ‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 27 सितंबर, 2021 के बीच 49.16 लाख से अधिक करदाताओं को 80,086 करोड़ रुपये लौटाये हैं.’

इसमें 20.92 लाख रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के हैं. इसके तहत 1611.45 करोड़ रुपये वापस किये गये हैं.


यह भी पढ़ें: रोजगार नीति के लिए भारत को चाहिए सटीक आंकड़े, श्रम मंत्रालय का ताज़ा सर्वे एक अच्छा कदम है


 

share & View comments