scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशफ्रांस में चुनाव वित्त पोषण मामले में दोषी पाए गए पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी

फ्रांस में चुनाव वित्त पोषण मामले में दोषी पाए गए पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी

सरकोजी पर पुन: चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च करने आरोप है.

Text Size:

पेरिस: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में पुन: चुनाव लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी वित्त पोषण का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया और उन्हें एक साल के लिए घर में नजरबंद रहने की सजा सुनायी गयी.

अदालत एक इलेक्ट्रॉनिक निगरानी ब्रेसलेट (हाथ में पहने जाने वाला बैंड) पहनकर उन्हें घर में सजा काटने की मंजूरी देगी.

सरकोजी पर पुन: चुनाव लड़ने के लिए खर्च की जानी वाली अधिकतम वैध धनराशि 2.75 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना धन खर्च करने आरोप है. वह समाजवादी नेता फ्रांस्वा ओलांद से हार गए थे.

सरकोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे और वह कुछ भी गलत करने से दृढ़ता से इनकार करते रहे हैं. उनके पास सजा के खिलाफ अपील करने की गुंजाइश है जिससे सजा निलंबित हो जाएगी.


यह भी पढ़े:  भारत-अमेरिका के संबंध में उल्लेखनीय सुधार, भारतीय मूल के लोगों ने दिया अहम योगदान: अमेरिकी राजनयिक


 

share & View comments