नागपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात यदि ‘राजनीतिक विचारधाराओं को परे रखकर हुई’ तो वह इस बैठक का स्वागत करती हैं.
ठाकरे ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए शुक्रवार को मुंबई में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री चैंबर में उनके तथा फडणवीस के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई.
दो दिवसीय दौरे पर यहां आईं सुले से जब संवाददाताओं ने पूछा कि कहीं यह बैठक पूर्व सहयोगियों के बीच ‘संबंध सुधरने’ का संकेत तो नहीं हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘यदि आप विचारधारा को एक ओर रखकर एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध रखते हैं तो मैं ऐसी बैठकों का स्वागत करती हूं जो राजनीतिक विचारधाराओं को परे रखकर होती हैं.’
सुले ने कहा कि उनका ऐसा मानना है कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार और 25 वर्ष तक राज्य की सत्ता में रहेगी. उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में सत्ता का ऐसा दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा.’