scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमविदेशजो पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, कहा - बाइडन ने अफगानिस्तान के आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए हैं

जो पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, कहा – बाइडन ने अफगानिस्तान के आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए हैं

ट्रंप ने कहा बाइडन ने अफगानिस्तान के आतंकवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और सैनिकों को वापस बुला कर, हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ दिया.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान नीति को लेकर अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन पर निशाना साधा और चिंता जाहिर करते हुए कहा कि निकासी अभियान के जरिए बड़ी संख्या में आतंकवादी तनावग्रस्त देश से बाहर आ गए होंगे.

ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘ बाइडन ने अफगानिस्तान के आतंकवादियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और सैनिकों को वापस बुला कर, हजारों अमेरिकियों को मरने के लिए छोड़ दिया. अब हमें पता चला है कि निकाले गए 26,000 लोगों में से केवल चार हजार अमेरिकी थे. तालिबान जिसने अब पूरी तरह कब्जा कर लिया है, उसने इन निकासी उड़ानों में सबसे प्रतिभाशाली लोगों को चढ़ने की अनुमति नहीं दी.’

उन्होंने कहा, ‘ हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि अफगानिस्तान से कितने आतंकवादियों को हवाई मार्ग के जरिए निकाला गया… यह एक भयानक विफलता है. कोई पुनरीक्षण नहीं किया गया. जो बाइडन कितने आतंकवादी अमेरिका लाएंगे? हमें नहीं पता.’

इस बीच, रिपब्लिकन सांसद माइक वाल्ट्ज़ ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश कर तालिबान के हमले की गति और प्रकृति के बारे में सैन्य तथा खुफिया सलाहकारों की सलाह को ना मानने को लेकर बाइडन की निंदा की.

इस प्रस्ताव को अल्पसंख्यक नेता केविन मैकार्थी, अल्पसंख्यक सचेतक स्टीव स्कैलिस और कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था.

वाल्ट्ज़ ने कहा, ‘ राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिका को विश्व मंच पर शर्मिंदा किया है और हमारे आधुनिक इतिहास में विदेश नीति में सबसे बड़ी गड़बड़ी की है.’


य़ह भी पढ़ें: जी-7 में बोले बाइडन, अफगानिस्तान आतंकवाद का ठिकाना न बने यह तालिबान के रुख पर निर्भर


 

share & View comments