scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 411 उछला, निफ्टी 16,550 अंक के पार पहुंचा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 411 उछला, निफ्टी 16,550 अंक के पार पहुंचा

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे.

Text Size:

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411.04 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,740.36 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.35 अंक या 0.66 प्रतिशत के लाभ से 16,559.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया. बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में थे.

वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300.17 अंक या 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 55,329.32 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 118.35 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 16,450.50 अंक रहा था.

share & View comments