तेहरान :ईरान में महामारी की शुरुआत के बाद से रविवार को कोविड-19 के कारण एक ही दिन में सबसे अधिक 684 मरीजों की मौत दर्ज की गई. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है.
सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 684 मरीजों की मौत हुई जबकि इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 36,400 नए मामले सामने आए.
ईरान में 17 अगस्त को अब तक एक ही दिन में सर्वाधिक 50,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में पांच दिवसीय लॉकडाउन शनिवार को समाप्त हुआ है.
ईरान वर्तमान में महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहा है और इस दौरान बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के मामले भी सामने आ रहे हैं। देश में टीकाकरण की रफ्तार भी धीमी है और अब तक करीब सात फीसदी आबादी को ही कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा सकी हैं.