scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशसीसीआई में 720 से अधिक बच्चे अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए : RTI

सीसीआई में 720 से अधिक बच्चे अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए : RTI

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीआई में रहने वाले बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली : देश के शीर्ष बाल अधिकार निकाय के आंकड़ों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) में 720 से अधिक बच्चे अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए और किसी की भी मौत नहीं हुई.

आंकड़ों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में साझा किया गया. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल, उत्तर प्रदेश 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में से एकमात्र राज्य था जिसने सीसीआई में बच्चों के बीच कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी थी. आंकड़ों के अनुसार, इसने 35 मामले दर्ज किए थे.

आंकड़ों के अनुसार इस साल उत्तर प्रदेश में ऐसे संस्थानों से अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीसीआई में रहने वाले बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.

आंकड़ों के अनुसार, ऐसे संस्थानों के 721 बच्चों में से, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, सबसे अधिक संख्या हरियाणा (288), इसके बाद तमिलनाडु (149) और बिहार (131) से सामने आई। इसमें कहा गया है कि मिजोरम में सीसीआई में बच्चों में कोविड-19 के मामलों की संख्या 46, कर्नाटक में 37, दिल्ली में 19, तेलंगाना में सात, गुजरात में छह, चंडीगढ़ में तीन मामले थे.

आयोग के आंकड़ों में कहा गया है अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से कोई मामला सामने नहीं आया. इसके अनुसार इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 857 सीसीआई हैं और उनमें 33,695 लाभार्थी रहते हैं.

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जून में राज्यों को कोविड-19 से पीड़ित बच्चों की देखभाल के लिए सीसीआई के भीतर पृथक केन्द्रों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करने को कहा था. सीसीआई को सभी बच्चों के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने और बुनियादी सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा संक्रमण से सुरक्षा जैसी उचित सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिये गये थे.

share & View comments