scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिUP में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव, CM पद के चेहरे का फैसला प्रियंका गांधी करेंगी: खुर्शीद

UP में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव, CM पद के चेहरे का फैसला प्रियंका गांधी करेंगी: खुर्शीद

चुनाव घोषणा पत्र के सिलसिले में शनिवार को मेरठ पहुंचे खुर्शीद ने कहा कि पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी.

Text Size:

मेरठ (उप्र):  22 अगस्त पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा कौन होगा, इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा फैसला करेंगी.

चुनाव घोषणा पत्र के सिलसिले में शनिवार को मेरठ पहुंचे खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी.

खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सब जानते हैं कि पार्टी किसके नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. उन्होंने राज्य में होने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के चेहरे के चयन के बारे में कहा कि यह फैसला प्रियंका करेंगी. खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में किसानों की हालत को चिंताजनक बताया.

उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां पैदा हुई अराजकता के मद्देनजर कहा कि भारत में रह रहे अफगानिस्तान के छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने अफगानिस्तान संबंधी नीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को अफगानिस्तान और तालिबान के मामले में अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए.

इस मौके पर मौजूद पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ‘ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की जान गई. प्रदेश में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है. किसान और युवक परेशान हैं. अब तक 10 फीसदी लोगों का भी टीकाकरण नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश कुपोषण और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में शीर्ष पर है. महंगाई चरम पर है. किसानों पर अत्याचार हो रहा है. बेरोजगारी बढ़ गई है. अब सरकार की विदाई होने वाली है’.

उल्लेखनीय है कि पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस के नेता इस समय राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में खुर्शीद, श्रीनेत, पूर्व विधायक विवेक बंसल, अमिताभ दुबे और कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी समेत कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति का दल शनिवार को मेरठ पहुंचा.

share & View comments