काबुल: 15 अगस्त अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में प्रवेश कर लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि अब तक लड़ाई शुरू नहीं हुई है.
तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं.
चरमपंथियों ने राजधानी में प्रवेश के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. हालांकि सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों को रविवार सुबह अचानक ही घर भेज दिया गया और सेना के हेलीकॉप्टर आसमान में चक्कर लगाने लगे.
पाकिस्तान ने तालिबान के कब्जे वाले सीमा नाके को किया बंद
अफगानिस्तान के साथ लगती तोरखम सीमा पर तालिबान का कब्जा हो जाने के बाद पाकिस्तान ने इस सीमा नाके को बंद कर दिया है.
पाकिस्तान ने गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने रविवार को बताया कि तोरखम सीमा को बंद करने का निर्णय सीमा पार एक असाधारण स्थिति के कारण लिया गया. अहमद ने स्थानीय ‘जियो टेलीविजन’ को बताया कि अफगान पुलिस ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद सीमा को बंद कर दिया गया.
अहमद ने बताया कि अफगानिस्तान के साथ लगती चमन सीमा खुली है. पाकिस्तान पहले ही कह चुका है कि वह युद्धग्रस्त देश में संकट के मद्देनजर नए अफगान शरणार्थियों का बोझ नहीं सह सकता. पाकिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा करने वाला है. उसने कहा है कि सीमा पार आतंकवादियों का आवागमन रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर बूढ़े भारत में जब आई फिर से नई जवानी थी