scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशमोदी सरकार के खिलाफ 15 दलों का पार्लियामेंट से विजय चौक तक मार्च, राहुल ने कहा- देश के 60% लोगों की आवाज दबाई गई

मोदी सरकार के खिलाफ 15 दलों का पार्लियामेंट से विजय चौक तक मार्च, राहुल ने कहा- देश के 60% लोगों की आवाज दबाई गई

दिल्ली के विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आज हमें आपसे (मीडिया) बात करने के लिए यहां आना पड़ा क्योंकि हमें (विपक्ष) संसद में बोलने की अनुमति नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली : मोदी सरकार के खिलाफ 15 दलों ने पार्लियामेंट से विजय चौक तक मार्च निकला. इस मार्च राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए. यह मार्च कृषि कानूनों को ख़त्म करने की मांग को लेकर निकाला गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा, विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया गया, देश के 60% लोगों की आवाज दबाई गई है.

दिल्ली के विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आज हमें आपसे (मीडिया) बात करने के लिए यहां आना पड़ा क्योंकि हमें (विपक्ष) संसद में बोलने की अनुमति नहीं है. यह लोकतंत्र की हत्या है.’

आपको बता दें, सभी प्रमुख विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मिलेंगे आज राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मिलेंगे.

share & View comments