नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को शनिवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर बधाई दी और उनकी प्रशंसा के पुल बांधे.
चोपड़ा ने देश को ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पहला ओलंपिक पदक दिलाया.
वहीं बजरंग पूनिया ने भी कुश्ती में कांस्य पदक जीते है. बजरंग का स्वर्ण पदक जीतने का सपना भले ही पूरा नहीं हो पाया लेकिन वह शनिवार को कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर तोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में पुरुषों के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.
नीरज ने देश का सपना पूरा किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत. आपके भाला फेंक में स्वर्ण पदक ने सभी रूकावटें तोड़ दीं और इतिहास रच दिया है. आपने अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को पहला ट्रैक और फील्ड पदक दिलाया. आपकी उपलब्धि हमारे देश के युवाओं को प्रेरित करेगी. भारत उत्साहित है. बहुत बहुत बधाई. ’
मोदी ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो में इतिहास रचा गया. नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है, उसे हमेशा याद रखा जायेगा. युवा नीरज ने असाधारण प्रदर्शन किया. वह काफी जुनून से खेला और उसने अद्वितीय संयम दिखाया. तोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने के लिये उन्हें बधाई. ’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘नीरज चोपड़ा. भारत का गोल्डन बॉय. भारत का ओलंपिक इतिहास रचा गया. आपका शानदार थ्रो ‘एक बिलियन चीयर्स’ का हकदार है. आपका नाम स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास में लिखा जायेगा. ’
चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल कर देश को दूसरा ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया.
भारत को इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया था.
बिंद्रा ने ट्वीट किया , ‘नीरज चोपड़ा के लिये स्वर्ण पदक. इस युवा खिलाड़ी के सामने नतमस्तक हूं. आपने देश के सपने को पूरा किया. शुक्रिया. साथ ही क्लब (स्वर्ण पदक के) में आपका स्वागत है – इसकी बहुत जरूरत थी. आप पर बहुत गर्व है. मैं आपके लिये बहुत खुश हूं.’
नीरज के पिता बेटे की जीत पर भावुक हो गए और उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे के प्रयास से देश का सपना पूरा हुआ है. उनके प्रशिक्षण के स्तर को देखने के बाद हमें यकीन हो गया था कि वो मेडल लेकर आएगा.’
I am so happy that the country's dream has been fulfilled through the efforts of my son. After seeing the level of his training, we were sure of this medal: Father of Olympic gold medalist Neeraj Chopra pic.twitter.com/gI5uDvvxqb
— ANI (@ANI) August 7, 2021
य़ह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, पिता ने कहा- मेरा सपना पूरा किया
कांग्रेस नेताओं ने नीरज चोपड़ा को इतिहास रचने पर बधाई दी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने एथलीट नीरज चोपड़ा को ओलंपिक खेलों में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने पर बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है.
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक खेलों में शनिवार को भाला फेंक प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा.
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘शानदार नीरज चोपड़ा. आज एक अरब दिल आपके लिए धड़क रहे हैं और हर भारतीय आप पर गर्व करता है.’
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है. क्या शानदार प्रदर्शन था. इतिहास रचा गया है. भारत को आप पर गर्व है. बधाई.’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘तोक्यो ओलंपिक में देश के लिए एकमात्र स्वर्णिम सफलता दिलाने के लिए हरियाणा की माटी के लाल और छोटे भाई नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. पूरे देश व हरियाणा प्रदेश को आप पर गर्व है.’
पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी.
राहुल गांधी और प्रियंका ने बजरंग पूनिया को कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘शानदार प्रदर्शन के लिए बजरंग पूनिया को बधाई. आपने हमारे देश को गौरवान्वित किया है.’
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘बजरंग पूनिया जी आपने बहुत ही शानदार खेल खेला. आज दंगल में आपका दबदबा रहा. कांस्य पदक के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं. जय हिंद.’
सुरजेवाला ने कहा, ‘देश की आंखों के तारे, स्टार पहलवान भाई बजरंग पूनिया को तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और भविष्य के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं!सदैव, विजयी भव !’
य़ह भी पढ़ें: किसान के बेटे नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में रचा इतिहास, भारत को एथलेटिक्स में पहला मेडल दिलाया, वो भी गोल्ड