scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान ने भारत द्वारा पेगासस के इस्तेमाल पर साधा निशाना, UN से जांच की मांग

पाकिस्तान ने भारत द्वारा पेगासस के इस्तेमाल पर साधा निशाना, UN से जांच की मांग

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की संबंधित इकाइयों से मामले की गहन जांच करने की भी मांग की और ‘तथ्यों को सामने लाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.’

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की है जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित विदेशियों की इजरायल के स्पाईवेयर पेगासस के जरिए कथित तौर पर जासूसी की है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है.

मीडिया में आई खबरों के अनुसार खान इजरायल की कंपनी एनएसओ द्वारा निर्मित स्पाईवेयर पेगासस के जरिए निशाने पर थे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के कथित जासूसी मामले में मीडिया के सवालों पर जवाब दिया.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हमने अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उन खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है जिनमें भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों, विदेशी नागरिकों तथा प्रधानमंत्री इमरान खान की इजरायल के स्पाईवेयर के जरिए जासूसी अभियान चलाने का भंडाफोड़ किया गया है.’

बयान में कहा गया, ‘हम इस खुलासे पर करीब से नज़र रख रहे हैं और वैश्विक मंच का ध्यान भारत के इस कृत्य की ओर आकर्षित करेंगे.’

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र की संबंधित इकाइयों से मामले की गहन जांच करने की भी मांग की और ‘तथ्यों को सामने लाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.’

वहीं भारत ने सोमवार को पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि भारतीय लोकतंत्र को ‘नुकसान’ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: 2006 में स्कूल ट्रिप के बाद से बिस्तर पर पड़ी बेंगलुरू की महिला के लिए SC ने सुनिश्चित किया ₹88 लाख का मुआवजा


 

share & View comments