scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिदैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास, ऐसी सोच खतरनाक: केजरीवाल

दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास, ऐसी सोच खतरनाक: केजरीवाल

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कथित कर चोरी को लेकर ‘दैनिक भास्कर’ समूह और उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के कई शहरों में स्थित परिसरों में छापे मारे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दैनिक भास्कर’ और ‘भारत समाचार’ पर आयकर के छापों को मीडिया को डराने की कोशिश बताते हुए बृहस्पतिवार को मांग की कि ऐसी कार्रवाई तुरंत रुकनी चाहिए और मीडिया को स्वतंत्र तरीके से काम करने देना चाहिए.

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कथित कर चोरी को लेकर ‘दैनिक भास्कर’ समूह और उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के कई शहरों में स्थित परिसरों में छापे मारे.

छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है. उनका संदेश साफ है- जो भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं. ऐसी सोच बेहद खतरनाक है. सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए.’


यह भी पढ़ें: दैनिक भास्कर मीडिया ग्रुप पर आयकर की छापेमारी को विपक्ष ने कहा, ‘मोडीफाइड इमरजेंसी’


 

share & View comments