नई दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से देश में कोई मौत न होने के सरकार के बयान के बाद जहां कांग्रेस- भाजपा आपस में भिड़ गई हैं, वहीं शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि सरकार के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए.
संजय राउत ने कहा, ‘सरकार झूठ बोल रही है.’
राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं. आखिर इस तरह का बयान सुनकर उनके परिजनों पर क्या गुजरी होगी, जिनकी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई थी?’
इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना संकट को लेकर बहस के दौरान संजय राउत ने कहा था कि सरकार को इस महामारी में हुई मौतों का पूरा आंकड़ा रखना चाहिए. उनका कहना था कि सरकार को कोरोना संकट के चलते मरने वाले सभी लोगों का सही डेटा पेश करना चाहिए ताकि पूरी जानकारी मिल सके.
देश में कोविड-19 के कारण हुई मौत के आंकड़े सरकार द्वारा छिपाने के आरोप को सिरे से नकारते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘ये आंकड़े छिपाने का कोई कारण नहीं है. मृत्यु के मामलों का पंजीकरण राज्यों में होता है. राज्य से आंकड़े आने के बाद उन्हें कम्पाइल (संकलित)कर केंद्र प्रकाशित करता है. केंद्र ने किसी भी राज्य को आंकड़े कम बताने के लिए नहीं कहा.’
बता दें ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जवाब देते हुए सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को सूचित किया दूसरी लहर के दौरान विशेष रूप से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत की जानकारी नहीं दी.
सरकार के इस बयान के बाद कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो गई हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने पूछा है कि क्या किसी भी राज्य सरकार ने केंद्र को लिख कर दिया है कि उनके यहां मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है.
यह भी पढ़ें: सरकार का दावा, कोविड के खिलाफ दो-तिहाई भारतीयों में है एंटीबॉडी, 40 करोड़ को अब भी संक्रमण का खतरा
‘ मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है ऐसा लिखकर दिया है क्या? ‘
आप पार्टी नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी स्वीकार किया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौते हुईं हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं. ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया था. ‘
दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं।ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया: केंद्र सरकार के कहने कि ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुई हैं पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/I5FHcEUQ8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2021
सतेंद्र जैन के बयान के बाद भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला और पूछा कि क्या दिल्ली सरकार ने केंद्र को आंकड़े दिए हैं उसमें एक भी करीज की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हुई ऐसा लिखकर दिया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बताएं कि क्या आपकी सरकार ने केंद्र को जो आंकड़े दिए हैं उसमें से एक भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है ऐसा लिखकर दिया है क्या?’
संबित पात्रा ने कहा, ‘केंद्र कह रहा है कि स्वास्थ्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का विषय है और हम केवल जो आंकड़े राज्य भेजते हैं उसे इकट्ठा करते हैं. केंद्र कह रहा है कि हमने एक गाइडलाइन जारी किया है जिसके आधार पर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश अपने मौत के आंकड़ों को रिपोर्ट कर सकें.’
पात्रा ने कहा, ‘केंद्र कह रहा है कि किसी भी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई हो इस पर आंकड़ा नहीं भेजा. किसी ने भी नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत हुई है. इसलिए इसके आंकड़े नहीं हैं. क्या ये डेटा केंद्र ने बनाया? नहीं, राज्यों ने नहीं भेजा है.’
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मंडाविया ने 10 दिन में दिखा दिया कि वो हर्षवर्धन से किस तरह अलग हैं
‘इतना बड़ा झूठ’
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनथ ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘ केंद्र कहता है कि देश में किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, इतना बड़ा झूठ. मध्य प्रदेश में कितनी मौतें ऑक्सीजन के कारण हुईं. राज्य सरकार को कहते हैं कि आप कोविड के आंकड़े मत भेजना, कल राज्यसभा में कहते हैं कि हम तो केवल राज्यों से आंकड़े इकट्ठा करते हैं.’
केंद्र कहता है कि देश में किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, इतना बड़ा झूठ। मध्य प्रदेश में कितनी मौतें ऑक्सीजन के कारण हुईं। राज्य सरकार को कहते हैं कि आप कोविड के आंकड़े मत भेजना, कल राज्यसभा में कहते हैं कि हम तो केवल राज्यों से आंकड़े इकट्ठा करते हैं: कमलनाथ, कांग्रेस pic.twitter.com/mjbMuN04uG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2021
कांग्रेस ने मंगलवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार पर यह ‘गलत सूचना’ देकर संसद को गुमराह करने का आरोप लगाया कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई. कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि वह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएंगे क्योंकि उन्होंने सदन को ‘गुमराह’ किया है.
उन्होंने वेणुगोपाल के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया ‘बहरहाल, कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी . महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई.’
वेणुगोपाल ने कहा कि सभी ने देखा है कि राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कैसे लोगों की मौत हुई.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘दरअसल, मंत्री ने सदन को गुमराह किया और मैं निश्चित रूप से मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करूंगा क्योंकि मंत्री ने गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह किया.’ सरकार पर कटाक्ष करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार में ‘संवेदनशीलता और सच्चाई की भारी कमी’ है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी तब भी थी, आज भी है.’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हुईं पुरानी 3509 मौतें जोड़ने से एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची 3998