scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशभारत बायोटेक की पार्टनर Ocugen ने कनाडा में Covaxin के लिए मंजूरी मांगी

भारत बायोटेक की पार्टनर Ocugen ने कनाडा में Covaxin के लिए मंजूरी मांगी

सूचना के मुताबिक यह कदम भारत बायोटेक के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल के बाद उठाया गया है. इस क्लिनिकल ट्रायल से करीब 25,800 वयस्कों में टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा का पता चला है.

Text Size:

हैदराबाद : कोविड-19 टीके के लिए अमेरिका और कनाडा में भारत बायोटेक की साझेदार ऑक्यूजेन इंक ने टीके को मंजूरी दिलाने के लिए हेल्थ कनाडा के पास आवेदन दिया है.

अमेरिकी कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी. ‘हेल्थ कनाडा’ कनाडा सरकार का एक विभाग है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के लिए जिम्मेदार है.

सूचना के मुताबिक यह कदम भारत बायोटेक के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल के बाद उठाया गया है. इस क्लिनिकल ट्रायल से करीब 25,800 वयस्कों में टीके की प्रभावकारिता और सुरक्षा का पता चला है.

हेल्थ कनाडा के पास आवेदन रोलिंग रिव्यू के लिए दिया गया है जिसके साथ कनाडा सरकार का यह विभाग टीके को लेकर तुरंत समीक्षा शुरू कर सकता है.

ऑक्यूजेन ने अपनी सहयोगी कंपनी वैक्सीजेन लिमिटेड के जरिए आवेदन दिया है.

हेल्थ कनाडा टीके की सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता का समर्थन करने के लिए पेश किए गए प्रमाण की समीक्षा के आधार पर फैसला लेगा.

share & View comments