scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशबच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है चीन की कोविड वैक्सीन 'कोरोना वैक': लांसेट

बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है चीन की कोविड वैक्सीन ‘कोरोना वैक’: लांसेट

‘दि लांसेट इन्फेक्शस डिजीज’ जर्नल में शोध छापा है जिसमें कहा गया है कि चीन निर्मित कोविड रोधी टीके ‘कोरोनावैक’ की दो खुराकें बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित हैं और मजबूत एंटीबॉडी बनाने में सक्षम हैं.

Text Size:

बीजिंग: एक अध्ययन में पता चला है कि चीन निर्मित कोविड रोधी टीके ‘कोरोना वैक’ की दो खुराकें बच्चों और किशोरों के लिए सुरक्षित हैं तथा उनमें मजबूत एंटीबॉडी बनाने में सक्षम हैं. यह अध्ययन ‘दि लांसेट इन्फेक्शस डिजीज’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

सिनोवैक निर्मित ‘कोरोना वैक’ के 550 प्रतिभागियों पर किए गए पहले एवं दूसरे चरण के ट्रायल में पता चला कि अनुसंधान में शामिल 96 फीसदी से अधिक बच्चों और किशोरों को टीके की दोनों खुराक मिलने के बाद उनमें सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो गईं. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि टीके के प्रतिकूल प्रभाव हल्के से लेकर मध्यम तक थे जिनमें इंजेक्शन लगने के स्थान पर दर्द सबसे सामान्य लक्षण रहा.

चीन के सिनोवैक लाइफ साइंसेज के छियांग गाओ ने बताया, ‘वयस्कों की तुलना में बच्चों और किशोरों में कोविड-19 के आमतौर पर मामूली लक्षण होते हैं या कई बार लक्षण होते ही नहीं हैं. लेकिन कुछ बच्चों को गंभीर लक्षण होने की भी आशंका है. उनके द्वारा अन्य लोगों के संक्रमित होने की आशंका है इसलिए कम उम्र के लोगों में कोविड-19 टीकों की प्रभाव क्षमता और सुरक्षा का परीक्षण करना आवश्यक है.’

अनुसंधानकर्ताओं ने तीन वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों एवं किशोरों पर चीन के झानहुआंग काउंटी में कोरोना वैक का क्लिनिकल ट्रायल किया. 31 अक्टूबर से दो दिसंबर, 2020 के बीच 72 प्रतिभागियों पर पहले चरण का ट्रायल किया गया और 12 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 के बीच 480 प्रतिभागी क्लिनिकल ट्रायल में शामिल हुए. बच्चों को 28 दिन के अंतराल पर टीके की दो खुराक दी गई.

पहले चरण में सौ फीसदी प्रतिभागियों में एंटीबॉडी विकसित हुईं और दूसरे चरण में 97 फीसदी बच्चों में सार्स-सीओवी2 के खिलाफ एंटीबॉडी बनीं. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बच्चों और किशोरों में प्रतिरोधक क्षमता वयस्कों के मुकाबले अधिक विकसित हुईं.


यह भी पढ़ें: UK वैज्ञानिकों का दावा, चीन में पहला कोविड केस दिसंबर के बजाय संभवतः अक्टूबर या नवंबर 2019 में आया


 

share & View comments