पत्रकार विनोद दुआ की पत्नी के लिए कोविड दवाओं का प्रबंध कर मंत्री हरदीप पुरी ने वही किया जो मानवता की भावना रखने वाला कोई भी व्यक्ति करता. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहा हमला काफी भद्दा है. पुरी का साथ देकर भाजपा ने सही किया. लेकिन उसे अपने कट्टर समर्थकों को भी समझाना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतसोशल मीडिया पर हरदीप पुरी पर हो रहा हमला काफी भद्दा है, भाजपा को अपने समर्थकों को समझाना चाहिए
