scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमहेल्थदिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल ने कहा- ढील दी तो अब तक की सफलता पर पानी फिर जाएगा

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल ने कहा- ढील दी तो अब तक की सफलता पर पानी फिर जाएगा

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी हालात में सुधार हो रहा है और पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की.

दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले, लॉकडाउन कल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होने वाला था.

दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी हालात में सुधार हो रहा है और पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यदि इस समय ढील दे दी गई, तो कोरोनावायरस को काबू करने में अब तक मिली सफलता पर पानी फिर जाएगा.


यह भी पढ़ें: साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, ठंडा करना और इंतजार—दिल्ली में कैसे बीतता है एक मुर्दाघर कर्मचारी का दिन


 

share & View comments