scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशअमेरिका ने तेज़ की वैक्सीनेशन की मुहिम, 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगा 'फाइज़र' का टीका

अमेरिका ने तेज़ की वैक्सीनेशन की मुहिम, 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगा ‘फाइज़र’ का टीका

संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है.

Text Size:

वाशिंगटनः अमेरिका के नियामकों ने 12 से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को ‘फाइजर’ का कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है, ताकि स्कूल वापस जाने पर वे सुरक्षित हों और उनकी सामान्य गतिविधियां भी शुरू हो सकें.

संघीय टीका सलाहकार समिति के 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीके की दो खुराक लगाने की सिफारिश करने के बाद, बृहस्पतिवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है. इसकी घोषणा बुधवार को किए जाने की संभावना है.

विश्व में कोविड-19 रोधी कई टीकों को वयस्कों को लगाने की ही अनुमति दी गई है. हालांकि ‘फाइजर’ का टीका कई देशों में 16 साल के किशोरों को लगाया जा रहा है. हाल ही में कनाडा ने 12 साल और अधिक आयु के बच्चों को टीका लगाना शुरू किया था, ऐसा करने वाला वह पहला देश था.

‘फाइजर’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बिल ग्रूबर ने कहा, ‘वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है.’

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 12 से 15 वर्ष के दो हजार से अधिक बच्चों पर परीक्षण करने के बाद टीके के किशोरों के लिए सुरक्षित होने की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ेंः अमेरिका के 3 सीनेटरों ने बाइडन प्रशासन से की अपील, भारत को Covid से जुड़ी मदद तेज करें


 

share & View comments