scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोविड की दूसरी लहर के बीच भारत ने ऑक्सीजन के लिए ओपेक देशों का रुख किया

कोविड की दूसरी लहर के बीच भारत ने ऑक्सीजन के लिए ओपेक देशों का रुख किया

चिकित्सीय ऑक्सीजन जुटाने के लिए भारत ने ओपेक देशों खासकर सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कुवैत का रुख किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सीय ऑक्सीजन जुटाने के लिए भारत ने ओपेक देशों खासकर सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कुवैत का रुख किया है.

तेल मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी को पूरा करने के लिए भारत के पारंपरिक तेल आपूर्तिकर्ताओं की तरफ रुख किया और सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, कतर और बहरीन के अपने समकक्षों के साथ विचार-विमर्श किया.

प्रधान ने ट्विटर पर लिखा, ‘पिछले हफ्ते मैंने सऊदी अरब, यूएई और कतर के अपने समकक्षों के साथ भारत में एलएमओ (तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन) का आयात बढ़ाने के तरीकों पर करीबी विचार-विमर्श किया. मैं खासकर यूएई, कुवैत, बहरीन और सऊदी अरब की ओर से मुफ्त एलएमओ की प्ररंभिक आपूर्ति के साथ-साथ सदभावना दिखाने की सराहना करता हूं.’


यह भी पढ़ें: श्रीनगर में J&K सरकार ने NGOs और आम नागरिकों के ऑक्सीजन भरवाने पर लगाई पाबंदी, आलोचनाओं से घिरी


 

share & View comments