नई दिल्ली : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को रविवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
5 tons of oxygen received at the hospital at 0415 hours today. Oxygen running in full pressure after a long time: Spokesperson, Sir Ganga Ram Hospital, Delhi pic.twitter.com/Vjn3Z42BiF
— ANI (@ANI) April 25, 2021
इससे पहले, शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल ने शनिवार को रात साढ़े दस बजे एक अन्य जीवन रक्षा संदेश (एसओएस) भेजते हुए कहा था कि उसके पास केवल करीब 45 मिनट तक आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बची है और 100 से अधिक मरीजों का जीवन जोखिम में है.
आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक राघव चड्ढा की मदद से शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल को एक टैंकर मिला जिससे एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली.
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर कहा, ‘यह ऑक्सीजन दो घंटे तक चलेगी.’
प्रवक्ता ने कहा कि सर गंगाराम अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाला प्रमुख आपूर्तिकर्ता फरीदाबाद में है जिसे तड़के तीन बजे से पहले एक टैंकर भेजना है.
उन्होंने बताया कि आखिरकार सुबह चार बजकर 15 मिनट पर टैंकर पहुंच गया और उससे पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी. पिछले तीन दिनों में यह अस्पताल को मिली सबसे अधिक ऑक्सीजन है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ऑक्सीजन 11 से 12 घंटे तक चलेगी. लंबे वक्त के बाद ऑक्सीजन पूरे दबाव पर काम कर रही है.’