नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को इन आरोपों को ‘दुष्प्रचार’ कहकर खारिज कर दिया कि वे चिकित्सा ऑक्सीजन के वाहनों को शहर में नहीं जाने दे रहे हैं और कोविड-19 मरीजों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
भाजपा सासंद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार रात को आरोप लगाया कि दिल्ली में चिकित्सा ऑक्सीजन की ढुलाई किसानों द्वारा सड़क जाम कर दिये जाने के कारण प्रभावित हुई है.
कई किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कहा कि आंदोलन के पहले दिन से ही उन्होंने आपात सेवाओं के लिए एक तरफ का मार्ग खुला छोड़ रखा है.
मोर्चा ने कहा,‘एक भी एंबुलेंस या जरूरी वस्तु सेवा को नहीं रोका गया है . किसान नहीं, बल्कि यह सरकार ही है जिसने मजबूत और बहुस्तरीय बैरीकेड (कील) लगा दिये हैं. किसान मानवाधिाकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वे हर मानव के अधिकार का समर्थन करते हैं.’
उसने कहा , ‘किसानों के विरूद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उन्होंने सड़कें जाम कर दी है और दिल्ली में ऑक्सीजन नहीं आने दे रहे हैं. यह बिल्कुल गलत खबर है. हां , हम प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हम कोविड-19 मरीजों, कोरोना योद्धाओं या आम नागरिकों के विरूद्ध नहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. हम कृषि पर सरकार की भेदभावकारी नीति के खिलाफ हैं.’
यह भी पढ़ें: कोविड की दूसरी लहर की पूरी तस्वीर नहीं दिखा रही है दिल्ली की बढ़ती मृत्यु दर, ये हैं कारण
‘हाईवे खुले’
वहीं यूपी दिल्ली के बॉर्डर गाजीपुर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसानों द्वारा हाईवे पर ऑक्सीजन सप्लाई और टैंकर रोके जाने का आरोप गलत हैं, हाईवे खुले हैं. यहां से पूरी आपूर्ति हो रही है.
टिकैत ने कहा, ‘ये समझ में नहीं आ रहा कि गैस कंपनियों ने किसके कहने से आरोप लगाया.’ बता दें कि कल ऑक्सीजन गैस निर्माताओं के कहा था कि किसान आंदोलन की वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति में देरी हो रही है जिसका गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत ने पुरजोर विरोध किया है.
राकेश टिकैत ने यह भी कहा, देश में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो एक बहाना ये ही लगा दो. यह राजनीतिक बयान है. किसान संगठनों ने किसी भी आवश्यक आपूर्ति को नहीं रोका है.’
#WATCH Delhi | Alipur Police Station, Outer North District police facilitated the movement of Oxygen tanker from Singhu Border, which was stuck at Kundli Border today. The tanker was scheduled to arrive at Jaipur Golden Hospital in Rohini.
(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/ndKptJ3nUZ
— ANI (@ANI) April 21, 2021
पंजाब, हरियाणा एवं कई अन्य राज्यों के हजारों किसान तीन केंद्रीय कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में 22 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन लीक के दौरान रोकी गई थी सप्लाई