scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिटीका उपलब्ध कराने में अपनी 'भारी विफलता' छिपा रही मोदी सरकार, खाली दावे कर रही : चिदंबरम

टीका उपलब्ध कराने में अपनी ‘भारी विफलता’ छिपा रही मोदी सरकार, खाली दावे कर रही : चिदंबरम

उन्होंने ट्वीट किया है कि एक दिन सरकार टीकाकरण अभियान को एक उत्सव कहती है. दूसरे दिन, इसको 'दूसरा युद्ध' कहती है. यह क्या हैय़ॉ?

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोविड रोधी टीके की आपूर्ति और वितरण के प्रबंधन में अपनी ‘भारी विफलता’ को छिपाने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक दिन सरकार टीकाकरण अभियान को एक उत्सव कहती है. दूसरे दिन, इसको ‘दूसरा युद्ध’ कहती है. यह क्या है?’ पूर्व गृह मंत्री ने कहा, ‘याद कीजिए, जिस दिन प्रधानमंत्री ने पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी. उस दिन उन्होंने दावा किया था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था और कोरोना वायरस संकट के खिलाफ युद्ध 21 दिनों में जीता जाएगा. उस युद्ध का क्या हुआ?’

चिदंबरम ने आरोप लगाया, ‘खाली दावे, बयानबाजी और बड़ी-बड़ी बातों से वायरस के खिलाफ सफलता नहीं मिलेगी. सरकार टीकों की आपूर्ति और वितरण के प्रबंधन में अपनी भारी विफलता को छुपाने की कोशिश कर रही है.’

share & View comments