scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिकूच बिहार की घटना मतदाताओं को डराने की BJP की साजिश, बड़ी संंख्या में मतदान कीजिए : ममता

कूच बिहार की घटना मतदाताओं को डराने की BJP की साजिश, बड़ी संंख्या में मतदान कीजिए : ममता

बनर्जी ने राजगंज में कहा, 'एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि भाजपा नेता गोलीबारी की घटना के बाद केन्द्रीय बलों के पक्ष में बोल रहे हैं.

Text Size:

राजगंज/नागराकोटा/चलसा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि कूचबिहार में हुई घटना मतदाताओं के डराने के लिये भाजपा द्वारा रची गई ‘साजिश का परिणाम’ है.

दरअसल, शनिवार को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची इलाके में स्थानीय लोगों के हमले के बाद कथित रूप से सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि स्थानीय निवासी सीआईएसएफ कर्मियों की राइफलें छीनने का प्रयास कर रहे थे.

रविवार को जलपाईगुड़ी जिले में तीन रैलियों को संबोधित करने वाली बनर्जी ने कहा कि केन्द्रीय बलों के बचाव में आए भाजपा नेताओं को बैठकर यह सोचना चाहिये कि अगर उनके परिवार के सदस्यों के साथ ऐसा हुआ होता तो भी क्या उनका यही रुख होता.

बनर्जी ने राजगंज में कहा, ‘एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि भाजपा नेता गोलीबारी की घटना के बाद केन्द्रीय बलों के पक्ष में बोल रहे हैं. आपको (भाजपा नेताओं को) किसी अन्य के परिवार में लोगों के मरने का कोई दुख नहीं हुआ . अगर आपके घर में किसी के साथ ऐसा हुआ होता तो?’

आरोपी सीआईएसएफ कर्मियों पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ‘यदि आपको लगा कि कोई हंगामा कर रहा है तो आप उससे बात करते. आपके पास लाठियां भी तो होती हैं. आपने अचानक मतदाताओं पर बंदूक कैसे तान दी?’

बनर्जी ने घटना को ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने ‘भाजपा के इशारे’ पर उनके और अन्य राजनीतिक नेताओं के 72 घंटे तक सीतलकूची जाने पर रोक लगा दी.

उन्होंने कहा, ‘आप मुझे सीतलकूची या किसी अन्य जगह जाने से रोक सकते हैं , लेकिन मैं शोकाकुल परिवार के पास जाने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ लूंगी.’

बनर्जी ने कहा कि ‘हर गोली का जवाब, वोटों से दिया जाएगा.’

नागराकोटा में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में मतदान कीजिये. भाजपा को खुश करने वालों को हराने के लिये अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कीजिये. कूचबिहार की घटना भाजपा द्वारा रची गई साजिश का नतीजा है.’

बनर्जी ने भाजपा पर धन की कमी के कारण बंद किये गए चाय बागानों को फिर से खोलने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कि कहा कि भगवा पार्टी ने हमेशा आम लोगों को धोखा दिया है.

उन्होंने कहा, ‘इसके विपरीत, टीएमसी सरकार ने कृषि और पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए जलपाईगुड़ी में कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं. उसने जिले में एक स्टेडियम का निर्माण कराया है और यह सुनिश्चित किया है कि सरकार द्वारा शुरू की गई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र में रहने वाले हर व्यक्ति को मिले.’

कूचबिहार की घटना के विरोधस्वरूप काला स्कार्फ पहने बनर्जी ने नागराकोटा में मंच के निकट बनाए गए अस्थायी स्मारक पर, गोलीबारी में मारे गए लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की.

चलसा में उन्होंने प्रत्येक परिवार को हर महीने राशन और 500 रुपये तथा पिछड़ी जाति के परिवारों को भत्ते के तौर पर प्रतिमाह 1-1 हजार रुपये देने का वादा किया.

इसके बाद बनर्जी ने पूर्व वर्धमान जिले में रोडशो किया.

share & View comments