scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशएक दिन में सबसे ज्यादा 1.5 लाख से अधिक मामले, ओडिशा ने छत्तीसगढ़ से लगी सीमा सील की

एक दिन में सबसे ज्यादा 1.5 लाख से अधिक मामले, ओडिशा ने छत्तीसगढ़ से लगी सीमा सील की

देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,20,81,443 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में वायरस संक्रमण के 1,52,879 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई है, जिनमें से 839 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1,69,275 पहुंच गई है.

देश में वर्तमान में 11,08,087 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,20,81,443 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ लगती अपनी सीमा सील कर दी और अंतरराज्यीय सीमा पर गश्त तेज कर दी.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं जिसके चलते प्रशासन ने एक आदेश जारी कर पड़ोसी राज्य के लोगों से ओडिशा में प्रवेश के लिए कोविड-19 से संक्रमित न होने की रिपोर्ट देने को कहा है.

मुख्य सचिव एससी महापात्र ने पश्चिमी जिलों कालाहांडी और नुआपाड़ा का दौरा किया और अधिकारियों से फिर से जागरूकता अभियान चलाने तथा लोगों के स्वास्थ्य नियमों का पालन न करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

मुख्य सचिव ने नुआपाड़ा में एक समीक्षा बैठक में कहा, ‘दो से तीन दिन जागरूकता अभियान चलाने के बाद कोविड-19 नियमों का पालन न करने वाले लोगों के प्रति कोई नरम रुख न दिखाएं. लोगों को यह समझना होगा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.’

इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रशासन को मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि दोगुना करने का आदेश दिया है. पहले दो उल्लंघनों के लिए लोगों को 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा और उसके बाद मास्क नहीं पहनने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते नुआपाड़ा जिले में कोविड-19 की स्थिति ‘गंभीर’ है. पिछले चार दिनों में यहां संक्रमण के मामले पांच गुना बढ़े हैं.

ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के इस साल के सबसे अधिक 1,374 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,48,182 हो गए हैं.

महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों संख्या बढ़कर 6,688 हो गई है.

जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की दर 83.86 प्रतिशत है.

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 57,742 है और अब तक इस बीमारी से 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढेंः कोविड-19 के बढ़े मामले तो दिल्ली सरकार ने सभी सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर रोक लगाई


 

share & View comments