scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकेंद्र सरकार की किसानों के लिए DBT योजना के खिलाफ पंजाब के आढ़तियों का आज हड़ताल

केंद्र सरकार की किसानों के लिए DBT योजना के खिलाफ पंजाब के आढ़तियों का आज हड़ताल

आढ़तियों ने गेहूं की फसल की खरीद के पहले दिन प्रदेश व्यापी हड़ताल के आयोजन करने का फैसला शुक्रवार को किया.

Text Size:

चंडीगढ़: फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसानों के खाते में सीधे डाले जाने की केंद्र की डीबीटी योजना को राज्य में लागू किये जाने के विरोध में पंजाब के ‘आढ़तिये’ शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे.

आढ़तियों ने गेहूं की फसल की खरीद के पहले दिन प्रदेश व्यापी हड़ताल के आयोजन करने का फैसला शुक्रवार को किया.

‘पंजाब फेडरेशन ऑफ आढ़तिया एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विजय कालरा ने शुक्रवार को बताया, ‘पूरे पंजाब के करीब 40 हजार आढ़तिये कल हड़ताल पर रहेंगे.’

उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के सीधे बैंक खाते में आहरण (डीबीटी) के मामलो में केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है.

पंजाब के मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने हालांकि उम्मीद जतायी कि इस मसले पर राज्य सरकार कोई न कोई समाधान निकाल लेगी.


यह भी पढ़ें: बंगाल में चौथे चरण में 44 सीटों के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की


 

share & View comments