scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिबंगाल में चौथे चरण में 44 सीटों के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की

बंगाल में चौथे चरण में 44 सीटों के लिए मतदान जारी, PM मोदी ने लोगों से वोटिंग की अपील की

हावड़ा जिले में नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा जिले में नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान हो रहा है.

मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई. मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत शनिवार को हो रहे मतदान में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. मैं लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. खासकर युवा और महिला मतदाताओं से मैं बड़ी संख्या में आकर मतदान करने का अनुरोध करूंगा.’

इस चरण में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरुप बिस्वास समेत 373 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 1.15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे.

टॉलीगंज विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया उन्होंने कहा, ‘मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है, कोई गड़बड़ी नहीं है. हमने टीएमसी को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है. यहां से दीदी और टीएमसी को हटाना हमारी चुनौती है.’

टीएमसी ने इस बीच चुनाव आयोग से शिकायत की है कि ‘सीतलकुची, नाटलबाड़ी तूफानगंज और दिनहटा में बूथ के बाहर भाजपा के गुंडे गड़बड़ी कर रहे हैं औऱ टीएमसी एजेंट्स को बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं’.

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. 15,940 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 789 टुकड़ियां तैनात की गई है.

सीपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूचबिहार में की गई है जहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले समेत हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई.

केंद्रीय बलों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस बल की भी तैनात की गई है.

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. मतगणना दो मई को होगी.

(एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित, नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती


 

share & View comments