scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमहेल्थदिल्ली में इस साल पहली बार एक दिन में आए 7 हजार से ज्यादा कोविड के मामले

दिल्ली में इस साल पहली बार एक दिन में आए 7 हजार से ज्यादा कोविड के मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण दर भी पिछले दिन की 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में काफी वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के 7,437 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है, जबकि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण दर भी पिछले दिन की 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में काफी वृद्धि हुई है.

इस वर्ष पहली बार एक दिन में 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

पिछले दो दिन 5,000 से अधिक नए मामले आए थे.

दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले 11 नवंबर को आए थे, जब 8,593 मामले आए थे, जबकि शहर में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें 19 नवंबर को हुई थीं, जिस दिन 131 मरीजों की मौत हो गई थी.

बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 52,696 आरटी-पीसीआर जांच और 39,074 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 91,770 जांच की गई थी.

बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,98,005 हो गए. अब तक 6.63 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं.

नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई.

दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 19,455 से बढ़कर 23,181 हो गई.

बुलेटिन में कहा गया है कि गृह पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या बुधवार के 10,048 से बढ़कर 11,367 हो गई, जबकि निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या एक दिन पहले के 3,708 से बढ़कर 4,226 हो गई.


यह भी पढ़ें: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन कोरोनावायरस से संक्रमित


 

share & View comments