scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमहेल्थकेरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन कोरोनावायरस से संक्रमित

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन कोरोनावायरस से संक्रमित

विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था. केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए.

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं.

सूत्र ने कहा, ‘फिलहाल, मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. हालांकि, उन्हें कोष्षिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है.’

इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था. केरल में छह अप्रैल को मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: मतदाता केंद्रीय बलों से सचेत रहें, भाजपा धारा-144 लगने की फैला रही झूठी अफवाह : ममता


 

share & View comments