scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमराजनीतिभाजपा ने मुक्तसर में अपने विधायक पर हमले के लिए पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा ने मुक्तसर में अपने विधायक पर हमले के लिए पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

अबोहर के विधायक नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने स्थानीय नेताओं के साथ मलौट पहुंचे थे तब उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने घेर लिया और उनपर काली स्याही भी फेंकी.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा ने पंजाब में अपने विधायक अरुण नारंग पर हमले के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

एक बयान में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने विधायक के साथ किये गये दुर्व्यवहार को बर्बरतापूर्ण और दुखद बताया.

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘भाजपा इस घटना की निंदा करती है जो कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुई. कांग्रेस की अमरिंदर सिंह सरकार इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है.’

पुलिस के अनुसार शनिवार को मुक्तसर जिले के मलौट में कुछ किसानों ने नारंग के साथ कथित रूप से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये.

अबोहर के विधायक नारंग संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने स्थानीय नेताओं के साथ मलौट पहुंचे थे तब उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने घेर लिया और उनपर काली स्याही भी फेंकी.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा की और राज्य में शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.


यह भी पढ़ें: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने शादी सहित अन्य समारोहों में अतिथियों की संख्या तय की


 

share & View comments