scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअमेरिका के शिकागो नगर परिषद में CAA और मानवाधिकार की आलोचना करने वाला प्रस्ताव गिरा

अमेरिका के शिकागो नगर परिषद में CAA और मानवाधिकार की आलोचना करने वाला प्रस्ताव गिरा

माना जा रहा है कि प्रस्ताव के पेश होने से पहले शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शहर के मेयर एवं शिकागो नगर परिषद के सभी 50 सदस्यों से संपर्क किया था.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में न्यूयार्क के बाद सबसे शक्तिशाली नगर परिषदों में से एक शिकागो नगर परिषद ने उस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है जिसमें भारत के संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) एवं मानवाधिकार के मुद्दे पर आलोचना की गई थी.

शिकागो की महापौर लोरी लाइटफुट ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ‘परिषद के कई सदस्य मतदान (प्रस्ताव के समर्थन में) करने में असहज महसूस कर रहे थे क्योंकि हम नहीं जानते कि भारत में जमीनी स्तर पर वास्तव में क्या हो रहा है.’

भारत की आलोचना करने वाले प्रस्ताव को 18 के मुकाबले 26 मतों से अस्वीकार कर दिया गया. लाइटफुट ने कहा कि यह संघीय बाइडन प्रशासन का काम है कि वह ऐसे मुद्दे पर टिप्पणी करे या निर्णय ले न कि स्थानीय शहर सरकार का.

महापौर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘नगर परिषद में प्रस्ताव को लेकर जो आपने अनिच्छा देखी उसकी वजह यह थी कि कई सदस्यों का मानना है कि मामले पर पर्याप्त जानकारी नहीं है.’

उन्होंने कहा कि शिकागो के सामने अपनी ही कई समस्याएं हैं. लाइटफुट ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगी कि शिकागो के महापौर पद पर बैठ कर बाइडन प्रशासन ने आगे नहीं जा सकती.’

परिषद के सदस्य रेमंड ए लोपेज ने प्रस्ताव को विभाजनकारी करार देते हुए कहा, ‘मैं इसका समर्थन नहीं कर सकता, यह बहुत ही विभाजनकारी है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे कार्यालय से हजारों लोगों ने संपर्क किया और कड़ाई से इस प्रस्ताव का विरोध किया. भारत के महावाणिज्य दूत ने भी मुझसे संपर्क किया. यह बताता है कि वृहद समुदाय एवं वृहद चर्चा पर इसका कितना प्रभाव है. मैंने अपने सहयोगी से कहा कि वे इसके पक्ष में मतदान नहीं करें.’

माना जा रहा है कि प्रस्ताव के पेश होने से पहले शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शहर के महापौर एवं शिकागो नगर परिषद के सभी 50 सदस्यों से संपर्क किया था.

सदस्य जॉर्ज ए कार्डनेस ने सवाल किया कि अगर भारत पर शिकागो के नगर परिषद में चर्चा हो सकती है तो चीन में उइगर के सफाए पर क्यों नहीं.

उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं इजराइल-फिलिस्तीन पर चर्चा हो सकती? नाइजरिया में महिलाओं का बोको हरम द्वारा उत्पीड़न पर चर्चा कैसी रहेगी? अगर हम इस तरह के मुद्दे पर जाएंगे तो कई वैश्विक मुद्दे हैं. हमारे घर में कई महत्वपूर्ण मुद्दे है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. हम एकजुट समुदाय हैं.’

शिकागो के प्रमुख भारतीय अमेरिकी डॉक्टर भरत बराई ने परिषद के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के पीछे काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन है और उसकी भूमिका की जांच की जानी चाहिए.

इस प्रस्ताव को परिषद की सदस्य मारिया हैड्डन ने प्रायोजित किया था. उनका कहना था कि प्रस्ताव दक्षिण एशियाई सहयोगियों से मिली जानकारी पर आधारित है.


यह भी पढ़ेंः भारतीय मूल के विवेक मूर्ति दूसरी बार बने अमेरिका के सर्जन जनरल, सीनेट ने दी मंजूरी


 

share & View comments