scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमहेल्थदिल्ली में कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला आया सामने

दिल्ली में कोरोनावायरस के दक्षिण अफ्रीकी प्रकार का पहला मामला आया सामने

संक्रमित व्यक्ति में पहले लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन अभी उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोनावायरस के ‘दक्षिण अफ्रीकी प्रकार’ के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है.

सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 33 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति यहां एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है.

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि उक्त व्यक्ति को लगभग एक सप्ताह पहले अस्पताल लाया गया था और उसे अलग रखा गया है.

सूत्र ने कहा, ‘उसे एकदम अलग रखा गया है. उसे लगभग एक सप्ताह पहले लाया गया था और जांच की गई थी. वह (कोरोनावायरस के) दक्षिण अफ्रीकी प्रकार से संक्रमित है.’

संक्रमित व्यक्ति में पहले लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन अभी उसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘खून में थक्के जमने’ के मामले आने के बाद यूरोप के कई देशों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक


 

share & View comments