scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिनजरबंद हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक पर से पाबंदी खत्म, सहयोगी ने बताया

नजरबंद हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक पर से पाबंदी खत्म, सहयोगी ने बताया

हुर्रियत के अध्यक्ष के एक करीबी सहयोगी ने बताया, पुलिस ने मीरवाइज को सूचित किया है कि अब उनकी आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है और वह शुक्रवार को जामिया मस्जिद जाने के लिए आजाद हैं.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी नेता मीरवाइज उमर फारूक की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा लिया. अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद अगस्त 2019 से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था.

हुर्रियत के अध्यक्ष के एक करीबी सहयोगी ने बताया, ‘पुलिस ने मीरवाइज को सूचित किया है कि अब उनकी आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है और वह शुक्रवार को जामिया मस्जिद जाने के लिए आजाद हैं.’

हालांकि प्रशासन ने मीरवाइज के सहयोगी के दावों की ना तो पुष्टि की ना ही उसका खंडन किया.

मीरवाइज कश्मीर के मुख्य मौलवी भी हैं. संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद मीरवाइज समेत सैकड़ों नेताओं, कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया गया था या हिरासत में रखा गया था.

अधिकतर नेताओं को पिछले साल मार्च में रिहा कर दिया गया था लेकिन मीरवाइज समेत कुछ नेताओं पर पाबंदी खत्म नहीं की गयी थी.


यह भी पढ़ें: गिरफ्तार पीडीपी नेता वहीद पारा को अमानवीय दशा में रखा जा रहा है: महबूबा मुफ्ती


 

share & View comments