scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमोदी सरकार ने राज्यसभा में बताया- 2016-2019 के बीच UAPA के तहत 5,922 लोगों को गिरफ्तार किया गया

मोदी सरकार ने राज्यसभा में बताया- 2016-2019 के बीच UAPA के तहत 5,922 लोगों को गिरफ्तार किया गया

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया 2019 में कुल संख्या 1,948 है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2016 से 2019 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 5,922 है.

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 1,948 है.

उन्होंने कहा कि यूएपीए के तहत 2016 से 2019 के दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 5,922 है जबकि इस अवधि में 132 व्यक्तियों को बरी कर दिया गया.

share & View comments