scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशपुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर पीएम मोदी के भाई ने लखनऊ के हवाई अड्डे पर डेढ़ घंटे धरना दिया

पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर पीएम मोदी के भाई ने लखनऊ के हवाई अड्डे पर डेढ़ घंटे धरना दिया

समर्थकों को रोके जाने से थे नाराज, हवाई अड्डे के सहायक महाप्रबंधक (संचालन) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक धरना देने के बाद मोदी वहां से चले गए.

Text Size:

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी बुधवार को अपने समर्थकों को पुलिस द्वारा कथित रूप से रोके जाने के विरोध में अमौसी हवाई अड्डे पर धरने पर बैठ गए.

हवाई अड्डे के सहायक महाप्रबंधक (संचालन) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी इंडिगो की उड़ान से शाम करीब चार बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे थे, उसके बाद वह हवाई अड्डा परिसर के अंदर धरने पर बैठ गए.

मोदी ने धरने के दौरान संवाददाताओं से कहा ‘मैं चार तारीख को सुल्तानपुर के कार्यक्रम में, और उसके बाद जौनपुर और फिर प्रतापगढ़ के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए आया था. यहां आने के बाद मुझे पता लगा कि मुझे लेने के लिए जो कार्यकर्ता आ रहे थे उन सभी को लखनऊ पुलिस ने पकड़ लिया है और थाने में बैठा दिया है. उन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कोशिश चल रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे बच्चे जेल में रहे और मैं मुक्त रहूं, यह ठीक नहीं है. या तो उनको मुक्त करो, नहीं तो मैं एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गया हूं. कुछ पुलिस ऑफिसर यहां आए और बोलते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय से आदेश है, तो मैं मांगता हूं कि मुझे आदेश की कॉपी दी जाए. गुंडागर्दी करने से न तो यहां के शासन को लाभ होगा ना प्रधानमंत्री कार्यालय को लाभ होगा.’

प्रह्लाद मोदी ने कहा ‘कल मेरा कार्यक्रम चालू होने वाला था लेकिन पुलिस की दिक्कत के कारण कुछ बाधा आ गई है लेकिन अगर पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देगी तब मैं सुप्रीम कोर्ट में जाकर उसका भी हाल दिखा दूंगा कि देश में न्याय है.’ हवाई अड्डे के सहायक महाप्रबंधक (संचालन) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे तक धरना देने के बाद मोदी वहां से चले गए.

मोदी का स्वागत करने के लिए आ रहे लोगों को हिरासत में लिए जाने के बारे में सरोजिनी नगर थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है. उनके अनुसार उनके क्षेत्र में ऐसी कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही किसी को हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया “सुल्तानपुर में जरूर कुछ सुनने में आ रहा था लेकिन वहां के बारे में मुझे ताजा जानकारी नहीं है.” इस सवाल पर कि क्या उन्हें पता है कि प्रह्लाद मोदी हवाई अड्डे से निकल कर कहां गए, सिंह ने कहा “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है. होगी भी, तो यह गोपनीय है.” उधर, सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने भी ऐसी किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है.

हालांकि सुल्तानपुर पुलिस ने सोमवार को जितेंद्र तिवारी नामक युवक को प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

कोतवाली नगर प्रभारी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक तिवारी को पुलिस ने विकास भवन के पास गिरफ्तार किया. उसकी कार के पिछले शीशे पर प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी का चार फरवरी को सुलतानपुर जिले के माधवपुर, गुप्तारगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम का पोस्टर लगा था.

भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा ने बताया कि तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई के कार्यक्रम के सम्बंध में चार दिन पूर्व उनसे मुलाकात करके संबंधित कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए कहा था. इस पर उन्होंने उससे कहा था कि जब तक उन्हें पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर से कोई निर्देश नहीं प्राप्त होगा तब तक वह कोई सहयोग नहीं कर सकते. स्थानीय स्तर पर पार्टी के लोगों को भी मना किया गया था कि कोई ऐसे कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा.

share & View comments