scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमहेल्थटू-वे लाइव वेबकॉस्ट के जरिए 16 जनवरी को PM मोदी लॉन्च करेंगे कोविड टीकाकरण अभियान

टू-वे लाइव वेबकॉस्ट के जरिए 16 जनवरी को PM मोदी लॉन्च करेंगे कोविड टीकाकरण अभियान

प्रधानमंत्री के वर्चुअल सेशन को लेकर राज्यों को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है और कहा गया है कि वीडियो दिखाने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया जाए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को वर्चुअल तरीके से राष्ट्रीय राजधानी से कोविड के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. दिप्रिंट को यह जानकारी मिली है.

प्रधानमंत्री इस वेबकॉस्ट के दौरान राज्यों के साथ टू-वे लाइव बातचीत करेंगे.

सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुप्पी साधी हुई है वहीं राज्य सरकारें इस लॉन्च कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त है.

प्रधानमंत्री के वर्चुअल सेशन को लेकर राज्यों को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है और कहा गया है कि वीडियो दिखाने के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया जाए और सरकार के कोविन एप पर साइट के पंजिकरण का निर्धारण किया जाए.

पांच राज्य सरकारों के सूत्रों ने यह सत्यापित किया कि उन्होंने एक या कुछ मामलों में प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए दो जगहों को चिन्हित किया है.

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने लॉन्च के दौरान पीएम के संबोधन को लेकर कुछ भी कहने से मना किया, ये कहते हुए कि इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है.


यह भी पढ़ें: कुछ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड टीके पर संदेह लेकिन वे इसकी खुराक लेंगे


वेबकॉस्ट के लिए जगहों का निर्धारण

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) नारायण अस्पताल को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चिन्हित किया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी प्रधानमंत्री के साथ वेबकॉस्ट में शामिल हो सकते हैं.

एलएनजेपी के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘वैक्सीन रोल आउट के पहले दिन ओपीडी ब्लॉक आरक्षित रहेगा. जबकि बाकी चीज़ों के लिए दूसरा फ्लोर इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं पांचवें फ्लोर को वैक्सीन रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जहां 500 वैक्सीन रखी जा सकती हैं.’

राजीव गांधी सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल शेरवाल ने ये सत्यापित किया है कि राजधानी में इस अस्पताल को दूसरे विकल्प के तौर पर चुना गया है.

अस्पताल में टीकाकरण प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डॉ. संजय पंडित ने लॉन्च के बारे में कहा कि वेबकॉस्ट का समय अभी अस्पताल को नहीं बताया गया है लेकिन ये करीब 9 बजे तक होगा. इसी बीच एलएनजेपी अस्पताल के विभाग प्रमुखों को कहा गया कि वे उन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम दें जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी.

तेलांगना ने हैदराबाद स्थित गांधी अस्पताल और रंगारेड्डी स्थित नरसिंगी आरएचसी को शनिवार को पीएम के संबोधन के लिए चुना गया है. ये जानकारी दिप्रिंट द्वारा राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेज से पता चली है.

महाराष्ट्र में मुंबई स्थित कूपर अस्पताल को चुना गया है. बीएमसी के कमिश्नर इकबाल चहल ने बताया कि राज्य में दो जगहों को वेबकॉस्ट के लिए चिन्हित किया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डॉ. संजय जाधव ने बताया कि दूसरी जगह के तौर पर पुणे के एक अस्पताल को चिन्हित किया गया है.

पंजाब में मोहाली स्थित जिला अस्पताल और अमृतसर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज को चिन्हित किया गया है. राज्य में कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजेश भास्कर ने यह जानकारी दी.

दिप्रिंट ने गुजरात की प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि से भी इस बाबत जानकारी ली, उन्होंने कहा कि जगहों को चिन्हित कर लिया गया है लेकिन रवि ने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया.


यह भी पढ़ें: ज्यादातर भारतीयों में नेचुरल इम्युनिटी, पूरी आबादी का टीकाकरण काफी नुकसानदेह हो सकता है


टीकाकरण की शुरुआत

भारत में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है. पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों के कर्माचरी शामिल होंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा. इसके अगले चरण में सैनिटेशन वर्कर्स और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स, रक्षा कर्मी, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को टीका लगाया जाएगा.

भारत ने आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए दो वैक्सीन को मंजूरी दे रखी है- जिसमें सीरण इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है.

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविशील्ड की पहली खेप आई है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘उन सबको मार दिया गया है’– कोविड के बाद पोल्ट्री किसानों के लिए एक और विपदा लाया बर्ड फ्लू


 

share & View comments