लखनऊ: यूपी में पिछले दिनों गाड़ियों पर जाति के स्टीकर लगाने को लेकर शुरू हुई कार्रवाई के बाद अब जूतों पर जाति के नाम लिखे होने का मामला सामने आया है. प्रदेश के बुलंदशहर जिले में में एक दुकानदार पर जूते की सोल पर ‘ठाकुर’ लिखे होने के कारण एफआईआर दर्ज हो गई. यहां के गुलावटी पुलिस थाने में दुकान संचालक नासिर पर विशाल चौहान नाम के युवक की तहरीर के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
दिप्रिंट से बातचीत में जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहर के टाउन स्कूल के पास सड़क पर एक दुकानदार जूते बेच रहा था. यहां कुछ युवक खरीदारी करने पहुंचे तो कुछ जूतों की सोल पर ठाकुर लिखा मिला, जिसके बाद दुकानदार और उन युवकों के बीच कहासुनी हो गई. मामला बढ़ने के बाद पुलिस को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दिप्रिंट को मिली एफआईआर की कॉपी में दुकानदार पर मारपीट का आरोप भी लगा है.
यह भी पढ़ें: हिंदू वाहिनी, हिंदू समाज, हिंदू सेना – योगी के यूपी में सतर्कता समूह कैसे सक्रिय हो रहे हैं
एसएसपी के मुताबिक, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. धारा 153A, 323, 504 के तहत थाना गुलावटी में मुकदमा दर्ज करा दिया है. उन पर जाति के खिलाफ वैमनस्य फैलाना और मारपीट का आरोप है. फिलहाल एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में तहरीर देने वाले युवक को बजरंग दल से जुड़ा भी बताया जा रहा है लेकिन एसएसपी ने इससे इंकार किया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी का अपने बचाव में कहना है कि उसने दिल्ली से किसी से जूते खरीदते वक्त इस बात का ध्यान नहीं दिया कि ऐसा कुछ लिखा होगा.
Here is the Order Copy pic.twitter.com/EK5uCasJnb
— Anil Tiwari (@Interceptors) December 27, 2020
यूपी में गाड़ियों पर जाति के स्टीकर के बाद अब जूतों के सोल पर जाति लिखे होने का मामला चर्चा में आया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में सुबह से इस बात को लेकर चर्चा है कि यूपी में वाहनों की नंबर प्लेट पर जाति या धर्म के स्टीकर लगाने वालों के वाहन अब जब्त कर लिए जाएंगे जिसको लेकर परिवहन विभाग ने आदेश दिए हैं. लेकिन सरकार के अधिकारियों ने ऐसे किसी भी नए आदेश जारी करने या अभियान चलाने से इंकार किया है.
अधिकारियों का कहना था कि ऐसे स्टीकर लगाना पहले से ही गलत माना गया है. दोषियों पर कार्रवाई पहले से तय है इसको लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है.