scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमविदेशनिर्वाचन मंडल ने जो बाइडन को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना, ट्रंप की कानूनी चुनौती को लगा विराम

निर्वाचन मंडल ने जो बाइडन को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुना, ट्रंप की कानूनी चुनौती को लगा विराम

देश के मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप ने हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. ट्रंप 538 सदस्यीय निर्वाचन मंडल का भी बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचन मंडल ने जो बाइडन को देश के राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के पद के लिए बहुमत देकर उनकी जीत की औपचारिक पुष्टि कर दी.

इसके साथ ही निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस कानूनी लड़ाई को विराम लग गया, जिसमें चुनाव में व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी होने का आरोप लगाया गया था.

जो बाइडन ने इस निर्णय के बाद ट्वीट किया, ‘आज, निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए अपने वोट डाले. और एक बार फिर, कानून का शासन, हमारा संविधान और लोगों की इच्छा क्या है वो साफ दिखाई दे रहा है.

हमारे लोकतंत्र को धक्का दिया गया, टेस्ट किया गया, और धमकाया भी गया – जो लचीला, सच्चा और मजबूत साबित हुआ.’

कानून के अनुसार, निर्वाचन मंडल की बैठक दिसंबर के दूसरे बुधवार के बाद आने वाले पहले सोमवार को होती है. इस दिन सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के निर्वाचक अपना मत डालने के लिए बैठक करते हैं. राष्ट्रपति पद का चुनाव तीन नवंबर को हुआ था.

हालांकि निर्वाचन मंडल की बैठक मात्र औपचारिकता होती है, लेकिन यह बैठक इस साल पहले की तुलना में अधिक चर्चा में रही, क्योंकि देश के मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप ने हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. ट्रंप 538 सदस्यीय निर्वाचन मंडल का भी बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे.

सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद का चुनाव एक महीने पहले हुआ था. परिणाम पर शंका नहीं थी. लगभग हर बार, दोनों बड़े दलों ने अमेरिकी लोगों की इच्छा अब तक पूरी तरह और सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है. सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण हमारे लोकतंत्र की पहचान रहा है.’

पूर्व विदेश मंत्री और 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन ने बाइडन के लिए मतदान करते हुए कहा, ‘मुझे न्यूयॉर्क में जो बाइडन और कमला हैरिस के लिए मत देकर गर्व महसूस हो रहा है.’


यह भी पढ़ें: नहीं मान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव परिणामों को ट्रंप और उनके समर्थक, हजारों ने निकाली रैली


 

share & View comments