नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्व दलीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ शीर्ष केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 के टीके का इंतजार लंबा नहीं चलेगा, यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है.’
मोदी ने कोरोनावायरस टीकाकरण की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि पहले यह टीका बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा, उसके बाद अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य कर्मियों को दिया जाएगा.
यह भी पढें: रूस के RDIF ने कहा- स्पूतनिक वी COVID वैक्सीन अगले माह से आपूर्ति के लिए उपलब्ध हो सकती है
‘दुनिया की नजर भारत पर’
देश में जारी कोरोना महामारी और वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी.’ उन्होंने कहा कि कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. वैक्सीन की कीमत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कीमत पर राज्यों के साथ चर्चा जारी है और जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे.
सर्वदलीय बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के साथ विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल थे.
पीएम ने कहा, ‘भारत उन देशों में भी शामिल है, जहां पर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर इतनी कम है. भारत ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ा है, वो प्रत्येक देशवासी की अदम्य इच्छाशक्ति को दिखाता है.’
‘फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक एप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है.’
बता दें कि ब्रिटेन ने फाइजर कंपनी की दवा को टीककरण के लिए हरी झंडी दे दी है वहां बस कुछ दिनों में टीकाकरण का काम शुरू होने वाला है.
भारत में आठ वैक्सीन पर चल रहा है काम
बैठक के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश में अभी आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई हैं. पीएम ने यह भी कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी, वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू हो जाएगा.
उन्होंने देश को बताया कि भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो हर किसी को वैक्सीन पहुंचाने के लिए ट्रैक करेगा. केंद्र सरकार बड़े स्तर पर वैक्सीन वितरण को लेकर काम कर रही है, जो राज्य सरकार की मदद से जमीन पर उतारा जाएगा. सरकार ने एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप बनाया है, जिसकी सिफारिश के अनुसार से ही पूरे काम को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा. इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी. टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे.
कीमत पर केंद्र राज्य मिलकर करेंगे फैसला
सर्वदलीय बैठक में पीएम ने सभी राज्य के नेताओं से अपने सुझाव भेजने की गुजारिश की है. पीएम ने यह भी कहा कि वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे. कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में और सख़्त हुए कोविड होम आईसोलेशन के नियम, अभी तक 70 से अधिक एफआईआर दर्ज