scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअसम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, कोविड-19 से थे पीड़ित

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, कोविड-19 से थे पीड़ित

कांग्रेस पार्टी के 84 वर्षीय दिग्गज नेता को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पैदा हुई दिक्कतों की वजह से दो नवंबर को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 25 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित हुए थे.

Text Size:

गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में रविवार सुबह मामूली तौर पर सुधार देखा गया और वह अभी अर्ध चेतन अवस्था में हैं. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (जीएमसीएच) के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने यह जानकारी दी.

कांग्रेस पार्टी के 84 वर्षीय दिग्गज नेता को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पैदा हुई दिक्कतों की वजह से दो नवंबर को जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टर ने कई जांचों को दोहराया और शनिवार की तुलना में उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया.

उन्होंने कहा, ‘वह अर्ध चेतन अवस्था में हैं. हमने कल रात कहा था कि उनके लिए 48 घंटे बेहद नाजुक हैं. 24 घंटे बीत चुके हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई गिरावट नहीं देखी गई. यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है.’

गोगोई की नब्ज दर (हृदय दर) और रक्तचाप नियंत्रण में है और ऑक्सीजन दर 95-97 फीसदी है.

उन्होंने बताया, ‘ चिंता की एक मात्र वजह पेशाब की मात्रा है जो पिछले 24 घंटे में 100-120 मिलीलीटर ही है.’

उन्होंने बताया कि डॉक्टर इस संबंध में गुर्दे के काम करने के तरीके में सुधार से जुड़े कदम उठाने पर निर्णय लेंगे. गोगोई 25 अगस्त को कोविड-19 से संक्रमित हुए थे.


यह भी पढ़ें: हवाई अड्डे और कार्गो संचालक कोविड-19 वैक्सीन कम समय में एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए योजना बना रहे


 

share & View comments