कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने भ्रामक वीडियो ट्वीट करने पर कार्यकर्ता मधु पूर्णिमा किश्वर के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
दरअसल किश्वर ने बांग्लादेश में हुई एक इस्लामिक रैली का वीडियो ट्वीट किया था और दावा किया था कि उक्त आयोजन कोलकाता में हुआ था.
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीडियो में जो गीत है उसमें साफतौर से बांग्लादेश का संदर्भ है.
उन्होंने बताया, ‘वीडियो में बांग्लादेश के कई झंडे भी देखे जा सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वाली शख्स ने इसे कोलकाता का बताया. यह बिल्कुल गलत और भ्रामक है तथा इससे यहां कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
किश्वर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कोलकाता पुलिस की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. किश्वर के ट्विटर पर बीस लाख से अधिक फॉलोवर हैं.
बाद में किश्वर ने क्लिप हटा दी और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो उन्हें ‘किसी भरोसेमंद मित्र’ ने भेजा था.