भुवनेश्वर: आईकोर ई-सर्विसेज चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपी अंकुल मैती की रविवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई. वह न्यायिक हिरासत में थे. जेल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मैती (55) झारपाड़ा स्थित विशेष जेल में बंद थे जहां उन्होंने शनिवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत की. उन्हें कैपिटल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऐसा संदेह है दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी के बाद वह अप्रैल 2017 से जेल में बंद थे.