वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार सुबह वेस्ट पाम बीच में मतदान किया और इसके बाद संवाददातओं से कहा कि उन्होंने ट्रंप के नाम के एक व्यक्ति को वोट दिया है.
वेस्ट पाम बीच, ट्रंप के निजी मार-ए-लेगो क्लब के समीप है. वह न्यूयार्क में मतदान किया करते थे लेकिन पिछले साल अपना निवास स्थान बदल कर फ्लोरिडा कर लिया था.
ट्रंप ने जिस पुस्तकालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया, उसके बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक एकत्र थे. वे लोग ‘और चार साल’ के नारे लगा रहे थे.
WATCH: ‘I voted for a guy named Trump,’ the president said after casting his ballot in Florida https://t.co/U8oxR7IGEO pic.twitter.com/OCENXfYj0m
— Reuters India (@ReutersIndia) October 24, 2020
राष्ट्रपति ने मतदान करने के दौरान मास्क पहन रखा था लेकिन संवाददाताओं से बात करने के दौरान इसे उतार लिया. उन्होंने इसे ‘बहुत सुरक्षित मतदान बताया.’
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अभी तक मतदान नहीं किया है और उनके तीन नवंबर को चुनाव के दिन डेलवेयर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है. डेलवेयर में फ्लोरिडा की तरह पहले मतदान की पेशकश नहीं गई है.
राष्ट्रपति का शनिवार को नार्थ कैरोलिना, ओहायो और विस्कोंसिन में व्यस्त चुनावी कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें: भारत की आलोचना करने पर बाइडेन, हैरिस समर्थक भारतीय-अमेरिकियों ने ट्रम्प को बताया ‘दुश्मन’