दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के विशेष कार्टून में, मंजुुल इस बात पर तंज कसते हैं कि कैसे जनता का ध्यान कृषि विधेयकों, चीन के साथ तनाव, बढ़ती बेरोजगारी और जीडीपी की तुलना में बॉलवुड स्टार्स के उनके निजी ह्वाट्सएप चैट को लेकर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिए गए समन की ओर घूम गया है.
आलोक निरंतार ट्विटर पर भाजपा के प्रमुख सहयोगियों के गंवाने पर तंज कसते हैं, जैसा कि पिछले साल शिवसेना और अब फार्म बिलों को लेकर शिरोमणि अकाली दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर हो गया है.
साजिद कुमार डेक्कन हेराल्ड में मोदी के ताजा मन की बात रेडियो कार्यक्रम पर तीखा निशाना साधते हैं, जिसमें उन्होंने भारत में बच्चों को कहानियां (लोरियां) सुनाने की अवधारणा पर जोर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अधर्व्यु डूबती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को ‘लीजेंड’ के रूप में पेश करते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में ई.पी. उन्नी राज्यसभा में पास हुए फार्म बिलों पर विवाद और संसद भवन के लिए नए ‘परिसरों’ के बीच संबंध को दिखाते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)