नई दिल्ली : भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 60 लाख के करीब पहुंच गए. वहीं, देश में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 82.46 प्रतिशत हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 88,600 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 59,92,532 हो गए हैं. वहीं 1,124 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 94,503 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 49,41,627 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 9,56,402 मामले उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 15.96 प्रतिशत है.
देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कुल 7,12,57,836 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 9,87,861 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.
संक्रमण से हुई 1,124 मौतों में से महाराष्ट्र में 430, कर्नाटक में 86, तमिलनाडु में 85, उत्तर प्रदेश में 67, आंध्र प्रदेश में 57, पश्चिम बंगाल में 56, पंजाब में 54, दिल्ली में 46 और छत्तीसगढ़ में 40 लोगों की मौत हुई है.
देश में अब तक संक्रमण से 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र में 35,191, इसके बाद तमिलनाडु में 9,233, कर्नाटक में 8,503, आंध्र प्रदेश में 5,663, उत्तर प्रदेश में 5,517, दिल्ली में 5,193, पश्चिम बंगाल में 4,721, गुजरात में 3,406,पंजाब में 3,188 और मध्य प्रदेश में 2,181 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.