दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में आर प्रसाद ने दिल्ली पुलिस द्वारा माकपा नेता सीताराम येचुरी का नाम लेते हुए फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों में नाम लेने पर तंज कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्व जिले में हुए थे.
महमूद दिल्ली पुलिस की दिल्ली दंगों की जांच करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं, जिसके कारण उसने सक्रिय कार्यकर्ता और पूर्व जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद को कड़े यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था.
संदीप अध्वर्यु दिल्ली पुलिस पर तंज कसते हैं.
कीर्तिश भट्ट बताते हैं कि कोविड के संक्रमण बढ़ने के बावजूद मीडिया में केवल रिया-कंगना-सुशांत की खबर चल रही है.
ईपी उन्नी चीन की भारत की निगरानी और कोविड-19 और उसके प्रसार में संसाधनों को बेहतर तरीके से निपटने में कैसे खर्च किया जाए को दर्शाते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)