नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.
एक ट्वीट में 48 वर्षीय आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि वह पृथकवास में हैं.
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘हल्के बुखार के बाद आज कोविड-19 जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है. फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा.’
उन्होंने आज दिन में विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था.
हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है. मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.
फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूँ. आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूँगा.— Manish Sisodia (@msisodia) September 14, 2020
दिल्ली में कोविड-19 के 3,229 नये मामले, मृतक संख्या बढ़कर 4,770 हुई
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,229 नए मामले सामने आये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.21 लाख से अधिक हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,770 हो गई. यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत हो गई.
इससे पहले, दिल्ली में बीते पांच दिन में प्रतिदिन संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राजधानी में रविवार को 4,235, शनिवार को 4,321, शुक्रवार को 4,266, बृहस्पतिवार को 4,308 और बुधवार को 4,039 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में अब तक संक्रमित पाए गए 2,21,533 मामलों में से 1,88,122 या तो ठीक हो गए हैं, उन्हें छुट्टी दे दी गई है या वे किसी दूसरे राज्य में चले गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 44,884 जांच की गई जिसमें से 9,859 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांच और 35,025 रेपिड एंटीजन जांच थीं.
पिछले शुक्रवार को रिकार्ड 60,580 जांच की गई और शनिवार को 60,076 जांच की गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की.
मुख्य सचिव विजय देव ने भी कोविड-19 प्रबंधन पर सभी जिला मजिस्ट्रेटों की बैठक की अध्यक्षता की.
स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने पिछले दो हफ्तों में लगभग छह लाख जांच की हैं- एक दिन में औसतन 42,000 से अधिक जांच. 31 अगस्त को कुल जांच की संख्या 15,83,485 थी. यह सोमवार को बढ़कर 21,84,316 हो गई.
पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने की दर 7.19 प्रतिशत थी जबकि संक्रमित होने की समग्र दर 10.14 प्रतिशत है.
शहर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में 82 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. यह 31 अगस्त को 833 से सोमवार को बढ़कर 1,517 हो गई.
इक्क्तीस अगस्त को शहर में 9,999 कोविड-19 बेड उपलब्ध थे, जबकि सोमवार को 7,817 बचे थे.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने अपने अस्पतालों, डिस्पेंसरियों और मुहल्ला क्लीनिकों के नेटवर्क के माध्यम से कोविड-19 जांच बढ़ायी है क्योंकि अगस्त के अंत तक मामलों की संख्या बढ़ने लगी थी.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रतिदिन जांच को बढ़ाकर 40,000 किया जाएगा.