scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधझारखंड पुलिस ने पत्रकार को पीटा, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

झारखंड पुलिस ने पत्रकार को पीटा, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

मामले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमवी राव ने दिप्रिंट से कहा, 'हमने स्थानीय पुलिस को जांच के लिए निर्देशित किया है. जांच के बाद संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएंगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के पुलिसकर्मियों ने रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में शनिवार शाम को एक पत्रकार के साथ मारपीट की. घटना उस समय हुई जब पत्रकार आनंद दत्ता अपनी पत्नी के साथ सब्जी खरीदने गए ​थे.

दत्ता ने इस मामले में एएसआई मोहन महतो के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. राज्य के सीएम हेमंत सोरने ने भी इस मामले में ट्वीट कर पुलिस को कार्यवाही करने का निर्दे​श दिया है.

स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर आनंद दत्ता दिप्रिंट से भी जुड़े हुए हैं.

इस मामले में झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमवी राव ने दिप्रिंट से कहा, ‘इस मामले में हमने स्थानीय पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया है. जांच के बाद संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएंगी.’

वहीं एसपी एसके झा ने दिप्रिंट से कहा, ‘इस घटनाक्रम की जांच सिटी डीएसपी अमित कुमार को सौंपी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएंगी.’

दिप्रिंट से बातचीत में पत्रकार आनंद दत्ता ने कहा, ‘शनिवार शााम को पत्नी के साथ सब्जी खरीदने के लिए मोरहाबादी क्षेत्र में गया हुआ था. इस दौरान एएसआई मोहन महतो दो महिलाओं से पूछताछ कर रहे थे, तभी मुझे सामने से आते देख महतो ने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो.’

‘एएसआई के प्रश्न पर जवाब दिया कि सब्जी लेने आया हूं. इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि झोला कहा हैं. तभी मैंने कहा कि झोला पत्नी के पास है, वह आगे सब्जी खरीद रही हैं. इसके बाद वह मेरे साथ मारपीट करने लगे. गाली देते हुए कॉलर पकड़कर मुझे पीसीआर में बैठा दिया और मोरहाबादी टीओपी ले गए. वहां भी मेरे साथ पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज की. वहीं मुझे पॉकेट मार बताकर प्रताड़ित भी किया.’

दत्ता ने कहा, ‘इस मामले में लिखित शिकायत लालपुर थाने में की है. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.’

सीएम सोरेन तक पहुंचा मामला

पत्रकार आनंद दत्ता के साथ मारपीट का मामला राज्य के सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है. सोरने ने ट्वीट के जरिए कार्यवाही करने का निर्दे​श दिया है. सीएम ने लिखा है कि रांची पुलिस उक्त मामले की जांच करे और कार्रवाई करते हुए सूचित करें. झारखंड पुलिस ने कोरोनाकाल में अदम्य साहस और संवेदनशीलता का परिचय दिया है. यही झारखंड पुलिस की पहचान है.

सीएम के ट्वीट पर झारखंड पुलिस ने जवाब दिया कि रांची पुलिस अधीक्षक को मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्दे​श दिया है.

share & View comments