दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के प्रदर्शित कार्टून में महमूद भारतीय मीडिया पर कटाक्ष करते हैं कि वह कंगना रनौत-शिवसेना के झगड़े पर ध्यान केंद्रित किए हुए है जबकि एलएसी के साथ चीन की आक्रामता नए तरीके से पैदा हो गई है.
इकोनॉमिक्स टाइम्स में आर प्रसाद अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को निशाने पर लेते हैं, और ‘पूरब के नेता’ के उभार की बात करते हैं.
मंजुल ने मुंबई में चल रहे ड्रामे को लेकर भाजपा-शिवसेना के ‘ब्रेक-अप’ पर ध्यान खींचते हैं, और दिखाते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के मामले से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
बीबीसी में कीर्तिश भट्ट कंगना रनौत की वाई+ सुरक्षा और बीएमसी पर शिवसेना की मजबूत ताकत को दिखाते हैं, जिसने गुरुवार को रानौत के कार्यालय के बाहर कथिथ अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था.